गायत्री शिक्षा निकेतन के मानव डालमिया बने जमशेदपुर शहर के सेकंड टॉपर…

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर के छात्र मानव डालमिया (बिजनेसमैन श्री शंभू डालमिया के पुत्र) ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय के प्रथम टॉपर एवं सिटी के द्वितीय टॉपर की श्रेणी में अपना नाम दर्ज किया है lबायो साइंस में मानव ने 100 में 100 अंक हासिल कर स्वयं , अपने परिजनों एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है l इन्होंने अनवरत 10 से 12 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाई की है l अपनी मेहनत और लगन के बल पर मानव ने इस मुकाम को हासिल किया हैl स्कूल टॉपर होने से प्रसन्नचित्र मानव के परिजनों, स्कूल प्रबंधन और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को जब उनके द्वितीय सिटी टॉपर बनने की जानकारी मिली तो उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और सभी इसके लिए मानव के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं l

इन्होंने नीट का परीक्षा दिया है, परीक्षा काफी अच्छा गया है, आगे मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हैl

विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती गायत्री देवी एवं सचिव इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु मानव डालमिया को अपने कठिन लगन और परिश्रम के बल पर विद्यालय को द्वितीय सिटी टॉपर की श्रेणी हासिल करने से भावुक और गौरवान्वित है तथा उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्हें आशीर्वाद और बधाई दी है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *