

गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में आज सुबह एक डीजल टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने की सूचना पर स्थानीय गावं के लोग भारी संख्या में पहुंचे और डीजल की चोरी करने में व्यस्त हो गए. सूचना पर बाद मे पुलिस भी पहुंची थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी को भी चोटें नहीं आई है. घटना एनटीपीसी के पास की है. पिकअप डीजल टैंकर के बारे में बताया जा रहा है कि वह तेज रफ्तार में थी. इस कारण से पलट गई. बाद मं गांव के लोगों ने ही दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से सड़क से हटाकर सीधा किया और फिर सबकुछ सामान्य हो गया.


Reporter @ News Bharat 20