

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर अमिताभ चटर्जी की हत्या के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को पिता और पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों आरोपियों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. घटना 27 अप्रैल 2017 को घटी थी. घटना के समय स्कूल की बटवारा को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान प्रवीर चटर्जी और पुत्र पर्माण चटर्जी ने अमिताभ पर चाकू से हमला कर दिया था. घटना के बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जब सजा सुनाई गई तब दोनों आरोपी जेल में ही बंद थे.

