

जमशेदपुर : टेल्को के प्रेमनगर स्थित छठ घाट में मां तारा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 6 जून को होगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू की गई है। वही विधायक सरयू राय रविवार को मौके पर पहुंचे और प्रेम नगर छठ घाट का दौरा किया। और आज छठ घाट पर कलश वितरण किया गया सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी और दो-मुहानी स्थित नदी से कलश में पानी लाया जाएगा 4 जून को मंडप पूजन व 5 जून को मां तारा संस्कार होगा.


Reporter @ News Bharat 20