चांडिल में जल्द तैयार हो जेल, विकास योजनओं के रुकने पर जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध जनहित याचिका की तैयारी: जलाडो

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:– झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, जलाडो के सदस्यों एक महत्वपूर्ण बैठक आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, बैठक में मुख़्य रूप से चांडिल में जेल बनाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी। चांडिल अनुमंडल में कोर्ट खुले दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जेल नही बनने के कारण आम लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए, जेल बनाये जाने की मांग की गयी, चांडिल अनुमंडल के कोर्ट में मामला होने के बाद भी लोगो को सरायकेला जेल का चक्कर लगाना पड़ता हैं। विशेषकर बेल संबंधित मामलों में अधिवक्ताओ को खासा परेशान होना पड़ता हैं, अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि चांडिल में जल्द जेल बनाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा राज्य के सभी जिला न्यायालय भवनों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग की गई।

जनहित के मुद्दों में सरकारी बाबूओं के साथ जनप्रतिनिधि बनेंगे पार्टी

जलाड़ो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि जनहित से जुड़े कई मुद्दों को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूरा किया गया है। कई विकास योजनाओं में भी याचिका दर्ज कराई जाती रही है। जिसमें अब तक केवल संबंधित विभाग के अधिकारियों को ही पार्टी बनाया जाता था लेकिन अब इन याचिकाओं में सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद, मुखिया जैसे जनप्रतिनिधियों को भी पार्टी बनाया जाएगा। चूंकि विकास योजनाओं के समय से पूरा नहीं होने में इनकी भी जिम्मेदारी है। वही जलाड़ो द्वारा 1 जुलाई से कानून व्यवस्था में बदलाव को लेकर अधिवक्ताओं के लिए जागरुकता एवं सेमिनार का निशुल्क का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता भीमसेन कुदादा को संगठन का उप सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सचिव एसके स्वाई, चांडिल बार एसोसिएशन सचिव देवाशीष कुंडू, आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ,दीपेंद्र ओझा, दिलीप साहू, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *