

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर :- आज दिनांक 6 जून 2024 को गांधी घाट पार्क में गीता थिएटर के बैनर तले एक्टिंग ऑडिशन रखा गया था जिसमे लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए गीता कुमारी ने बताया कि इस ऑडिशन का आयोजन गीता थिएटर के आगामी प्रोजेक्ट के लिए किया गया था ताकि नए और युवा चेहरा संगठन को मिलें।
ऑडिशन में चुनें कलाकार गीता थिएटर के दल के साथ 18 जून को बरेली में आयोजित होने वाले आल इंडिया ड्रामा कंपटीशन 2024 में हिस्सा लेंगे ऑडिशन में चुनें कलाकारों की सूची गीता थिएटर के फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया जाएगा।
एक्टिंग ऑडिशन में बतौर निर्णय शहर के पुराने रंगकर्मी गौतम धीवर और हीरा प्रसाद उपस्थित रहें। एक्टिंग ऑडिशन सफल बनाने में भुमि सिंह, सुरज धीवर, अंन्नत सरदार, अभिरंजन कुमार सहित गीता थिएटर समस्त सदस्यों का योगदान रहा।