MGM अस्पताल में 15 दिनों से लाइलाज मरीज को भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया मदद

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- पूर्वी सिंहभूम के सबसे बड़े अस्पताल MGM का हाल बेहाल है, मरीजों से पटा हुआ यह अस्पताल जिले का एकमात्र सरकारी अस्पताल है, जहां लोग उम्मीद लेकर इलाज कराने आते हैं। ऐसे में देखा गया है कि गरीब परिवार अपने किस्मत पर ही आते हैं। इमरजेंसी हो या सामान्य वार्ड मरीजों का तांता लगा रहता है, ऐसे में सरकारी तंत्र पर एक बड़ा सवालिया निशान पैदा होता है। एक नमूना हमारे सामने है कि मानगो के चटाई कॉलोनी निवासी संजय गोश्वामी जी आज 19 मई से MGM अस्पताल में भर्ती हुए हैं, और इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं। दरअसल मजदूरी करते वक्त उनका हाथ टूट गया है और उसमें प्लेट लगाने की आवश्यकता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के पास प्लेट नहीं होने के कारण एक गरीब परिवार को बड़ी मुश्किल में डाल दिया गया है। भाजपा नेता नीरज सिंह को इसकी सूचना मिली, प्रबंधन से बात कर सारी बात बताई और प्लेट की व्यवस्था करवाई गई, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल उठाया, और अस्पताल की बदहाली को लेकर गहरा चिंता जताया, आज के युग में अगर एक राज्य स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की इस तरह बदहाली होगी तो शहर के लोग कहाँ जिएंगे और इसी तरह शहर मे इलाज के लिए दर दर भटकते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *