न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती आखिर 25 लाख रुपये के मामले में क्यों बैकफुट पर आ गए। इसपर सिर्फ जमशेदपुर शहर में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में ही चर्चा हो रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर 25 लाख रुपये लेने और सभी बूथों तक पैसा नहीं पहुंचाने का मामला सामने आया था। इसके बाद विधायक ने अपनी सफाई दी थी कि इस मामले में उनके पैड का गलत उपयोग किया गया है। उन्होंने किसी तरह का आरोप आनंद बिहारी दुबे पर नहीं लगाया है।
आखिर कहां तक पहुंचा मामला
अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर समीर मोहंती की ओर से कहा गया था कि मामले को लेकर वे जांच करवाएंगे। इसके बाद पैड का गलत उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आखिर यह मामला कहां तक पहुंचा है। लोग जानना चाहते हैं।
क्या लिखा था वायरल पैड पर
वायरल पैड पर लिखा था कि सभी बूथों पर 6000 रुपये पहुंचाने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ बूथ पर 4000 रुपये पहुंचा था। कई बूथों पर तो पैसा ही नहीं पहुंचा था। पूरे प्रकरण में समीर मोहंती अब बैकफुट पर आते हुए नजर आ रहे हैं।
मोबाइल रिसिव नहीं किया
पूरे प्रकरण पर बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया।