

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- आजादनगर पुलिस की ओर से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के एक मामले में आर्यन राज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे बर्मामाइंस स्थित आवास से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। घटना के संबंध में आजागनगर की रहने वाली युवती के बयान पर आजादनगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है। मामले कहा गया है कि अंतिम बार आर्यन राज ने 19 जून को शारीरिक संबंध बनाया था। वह युवती को लेकर अपने घर बर्मामाइंस लेकर जाता था और यौन शोषण करता था। युवती ने पुलिस को बताय है कि यौन शोषण के दौरान आर्यन ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी ली थी। अब उस तस्वीरों को वायरल कर चुका है।
