हॉस्टल में छात्र कि तबियत बिगड़ी, प्रबंधन ने नहीं ली सुधि…

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/चक्रधरपुर:- चक्रधरपुर के हॉल्टल मे रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र राहुल कुमार की तबियत गुरुवार को अचानक से बिगड़ गई थी। इसके बाद उसने वार्डेन को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उसने सुधि नहीं ली।  शिक्षक और गार्डों ने मिलकर छात्र को एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गए और बच्चे को वहां पर भर्ती कराया। इसके बाद राहुल की तबियत में सुधार आने लगी है. पूरे प्रकरण में यह बात सामने आ रही है कि आखिर आवासीय विद्यालय का प्रबंधन क्या कर रहा था। आखिर राहुल की सुधि क्यों नहीं ली गई. राहुल चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत के कोल्हान आवासीय विद्यालय में कक्षा 7वीं का छात्र है। उसकी तबियत शाम 7.30 बजे बिगड़ी थी. शिक्षक सजल मांझी, हिंदी के शिक्षक विपिन कुमार सिंह, गार्ड कमल किशोर मोहंती, रसोईया कनन दास राहुल आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *