

जमशेदपुर: शहर के बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में 9 जुलाई की रात एक पार्टी समारोह में बसंत उपाध्याय की गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन शुभम आ गया और घटना का विरोध करने लगा था. इस कारण से शुभम को रास्ते से हटा दिया गया. इसका खुलासा सलिल दास ने पुलिस को रिमांड पर लिए जाने के दौरान पूछताछ में किया है. इसके बाद सिटी डीएसपी सुधार कुमार ने घटना की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि घटना में जिस हथियार से शुभम सिंह की हत्या की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई मो. जफर अली, दुती कृष्ण महतो, मुकेश कुमार साव, मनीष, सुनील कुमार भोक्ता, एएसआई मंटू कुमार आदि शामिल थे.

