स्क्रैप लाइजनर के वायरल ऑडियो में सिपाही ओमप्रकाश सिंह को एसपी ने किया सस्पेंड…

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला खरसावां:- पिछले दिनों हुए स्क्रैप सिंडिकेट के लाइजनिंग सिस्टम की ऑडियो के मामले में सरायकेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। लोक आलोक न्यूज ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में सरायकेला के कई पूर्व एसपी भी रडार पर है। सरायकेला जिले में अवैध कारोबार को बेधड़क चलवाने वाले एसपी को लेकर भी विभाग गंभीर है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जिले के वैसे अधिकारी जो अवैध कारोबार में संलिप्त रह चुके है उनके खिलाफ भी पुख्ता सबूत जुटाने में लग गया है। हालांकि स्क्रैप कारोबार में कई सफेदपोश भी व्हाइट कॉलर के नाम पर काली कमाई करने में जुटे हुए है। इस अवैध धंधे में कई कथित पत्रकार भी शामिल है। जो पत्रकारिता के नाम पर एक्सटोर्शन भी करते है लेकिन स्क्रैप माफियाओं की लाइजनिंग करना उनका मुख्य पेशा है। लोक आलोक न्यूज जल्द ही सरायकेला जिले समेत पूरे कोल्हान के स्क्रैप माफियाओं की कारनामे को आपके सामने लाएगा।

पिछले कुछ सालो में बर्बाद हो गया सरायकेला जिला…

पिछले कुछ सालों में जिस तरह से अवैध कारोबार सरायकेला जिला में बढ़ा है इसके जिम्मेदार सरायकेला जिले के अधिकारी ही रहे है। जिसका पुख्ता प्रमाण भी मौजूद है। अभिजीत कंपनी से स्क्रैप चोरी के माल टपाने से लेकर ब्राउन शुगर तक के काले कारोबार में सरायकेला जिले के चर्चित थाने के तत्कालीन थानेदार समेत आला अधिकारी भी शामिल रह चुके है। अगर प्रशासन की ओर से पूर्व के मामले में जांच हो जाए तो कई थानेदार समेत गिने चुने कथित पत्रकार और कुछ एसपी लेवल के अधिकारी भी रडार में आ जायेंगे। इस बात की गारंटी है। सरायकेला जिले में अवैध कारोबार का दंश जमशेदपुर भी कई दफा झेलता रहा है। सूत्र बताते है कि जमशेदपुर के आदित्यपुर से सटे होने के कारण कुछ वैसे अधिकारी भी है जो सरायकेला जिले में हमेशा से अपराधियों के संपर्क में रहते थे और आज भी पड़ोसी जिले में ट्रांसफर करवा कर आदित्यपुर से भी चांदी काट रहे है। लोक आलोक न्यूज की टीम के द्वारा जल्द ही वैसे अधिकारियों और लाइजनर का भी खुलासा किया जाएगा जो की अवैध कारोबार का सपोर्ट करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *