

आदित्यपुर: आदित्यपुर के मीरूडीह बस्ती में आज आमसभा के दौरान बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याओं को बारी-बारी से रखा. कहा कि बस्ती में बिजली, पानी और सड़क की समस्या है. बस्ती के बसे 10 साल से भी ज्यादा हो गए हैं, सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. चुनाव के कारण ही नेता बस्ती में आते हैं. इसके पहले कोई झांकने तक नहीं पहुंचा है. लोगों ने कहा कि बस्ती की आबादी 500 से भी ज्यादा है. समस्याओं को सुनकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बस्ती की समस्या को मंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष रखा गया है. जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.


Reporter @ News Bharat 20