

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ के चोगाटांड़ गांव में एक हाथी की मौत हो गई है. गांव के लोगों को हाथिनी की मौत होने की जानकारी आज सुबह मिली. इसके बाद खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हथिनी को देखने के लिए पहुंचे हुए थे. गांव के लोगों ने इस बीच वन विभाग को भी घटना की जानकार दी, लेकिन उनकी ओर से सुधि नहीं ली गई. इस बीच वनरक्षी कैलाश महतो पहुंचे हुए थे और शव का मुआयना किया और वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ईचागढ़ और इसके आस-पास के ईलाके में हाथी की मौत की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर गांव के लोग काफी चिंतित हैं.

