

जमशेदपुर । जमशेदपुर रेल जिले की रेल डीएसपी जयश्री कुजूर के निर्देश पर रेल पुलिस टीम ने हल्दिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 20 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धराए लोगों का नाम छोटकी राव, आरती देवी और सुरेश कुमार है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांजा को बाराद्वारी का रहने वाला गोकुल उर्फ नीलू ने भेजा है.

घटना प्लेटफार्म नंबर 3 की है. ट्रेन में छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गआ था. इस दौरान ट्रेन को काफी देर तक स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही रोककर रखा गया था. इस बीच यात्रियों ने हंगामा भी किया. इसके पहले भी यात्री ट्रेनों में छापेमारी कर गांजा की बरामदगी की गई थी.
