

कांड्रा । सरायकेला-खरसावां जिलेके कांड्रा मेन रोड पर स्थित मोटल मधुबन के पास एक खड़े ट्रक को एलपीटी ट्रक ने पीछे से चक्कर मार दी. घटना में एलपीटी ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया. किसी तरह से चालक को काफी मशक्कर के बाद निकालने का काम किया गया और लोगों ने उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती करवाया है.

बताया जा रहा है कि ट्रक में कुछ खराबी आ जाने के कारण चालक ने सड़क किनारे खड़ा किया था. इस बीच ही आधी रात को एलपीटी ट्रक ने उसे पीछे से ठोकर मार दी. घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन एलपीटी ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क पर से हटवाकर आवागमन को समान्य करवाया. सड़क किनारे खड़े वाहनों में टक्कर होने की घटनाएं इस दिनों बढ़ गई है.

Reporter @ News Bharat 20