पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी और तांतनगर की 12 युवतियों को रोजगार देने के नाम पर कुछ दलाल तमिलनाडु लेकर गए थे. वहां पर युवतियों से काम तो लिया जा रहा है और साथ में उनका शोषण भी किया जा रहा है. किसी तरह से इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिली है. इसके बाद जिला परिषद तक मामला पहुंचा. जिला परिषद की पहल पर सीएम तक मामला पहुंचा है. अब तमिलनाडु की युवतियों को तमिलनाडु से मुक्त कराने की पहल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से की जा रही है.
मंझारी जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सबसे पहले झारखंड के सीएम, तमिलनाडु के सीएम, डीजीपी, श्रम आयुक्त और पश्चिमी सिंहभूम के डीसी को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी थी. अब इस दिशा में पहल करनी शुरू कर दी गई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि तमिलनाडु में फंसी युवतियां जल्द और अपने घर पहुंच जाएंगी.
Reporter @ News Bharat 20