जमशेदपुर। साइबर अपराधी शहर में सक्रिय जरूर हैं, लेकिन बिष्टूपुर की साइबर पुलिस भी कम नहीं है. वह भी पूरी तरह से सक्रिय रहती है. साइबर अपराधियों ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले अंशुमन के खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए थे, लेकिन बिष्टूपुर की साइबर पुलिस ने रुपये को खाते में ही फ्रीज कर साइबर अपराधियों को मॉत दे दी है. मामला थाने तक पहुंचा है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अंशुमन का कहना है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा था कि मोबाइल फोन बंद होने वाला है. इसे चालू रखने के लिए लिंक भेज रहे हैं. लिंक के माध्यम से जानकारियां देनी होगी. इसके बाद जानकारी शेयर करते ही खाते से साइबर अपराधी ने 42 हजार रुपये उड़ा लिए थे. पुलिस तक घटना की जानकारी पहुंचते ही सबसे पहले खाते को ही फ्रीज करवा दिया गया.
Reporter @ News Bharat 20