Adityapur : कल रात गंजिया गांव, प्रखंड – गम्हरिया (जिला – सरायकेला खरसावां) के निवासी व पारा शिक्षक सोनू सिंह सरदार जी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. आज उनके शोक संतप्त पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी संवेदना व्यक्त की और राज्य की गिरती विधि व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि
इस तरह की घटना दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. वे घर के पास इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन को भी चुनौती देने का काम कर रहे हैं.
Reporter @ News Bharat 20