Adityapur : 2 महीने से सप्पलाई वाटर से त्रस्त नगर निगम के बसिवासियों ने नगर निगम कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के सामने जिंदल के अधिकारी पीयूष कुमार का घेराव किया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. प्रदर्शन करने में
आदित्यपुर बस्ती और वार्ड नंबर 20 के सैंकड़ों लोग शामिल थे. इस दौरान मौके पर जिंदल के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष कुमार के साथ गुस्साए लोगों ने अभद्र व्यवहार किया. प्रदर्शनकारियों को अपर नगर आयुक्त पारूल सिंह ने समझाया और लोगों से बातें कर उन्हें 2 दिन का समय देते हुए वापस लौटाया. सभी प्रदर्शकारी जेएमएम के युवा जिलाध्यक्ष भगलु सोरेन के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे. बता दें कि हाल ही में नगर निगम ने शर्मा बस्ती के पास रेलवे लाइन के नीचे फटे पाइप को दुरुस्त कराया है, लेकिन और भी जगहों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य मार्ग के होटल क्रूज के पास और सर्वो नगर के पास पाइप फटा है जिससे हजारो लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहे हैं. लोगों ने इस ओर उप नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है, उन्होंने आश्वस्त किया कि 2 दिन में इन क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को भी दुरुस्त करा कर जलापूर्ति सामान्य करा देंगे.
Reporter @ News Bharat 20