आदित्यपुर। यह बात सुनकर आश्चर्य होता है कि भला प्रिंसिपल कभी अपने ही छात्रों को हॉस्टल में बंद कर सकता है. लेकिन यह सच्चाई है. घटना आदित्यपुर के सरकारी पोलिटेक्निक कॉलेज की है. यहां पर फ्रेशर पार्टी के लिए जब छात्रों ने रुपये नहीं दिया तब कुल 90 छात्रों को हॉस्टल में बंद कर दिया गया. इसके साथ ही सीनियर छात्रों से सभी कि पिटाई भी करवाई गई. इस तरह का आरोप खुद हॉस्टल में रहने वाले छात्र ही लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी थी तब पहुंची और हॉस्टल का ताला खुलवाया गया था, लेकन पुलिस के जाते ही फिर से बंद करवा दिया गया. छात्रों के अनुसार फ्रेशर पार्टी के लिए 130 रुपये प्रति छात्रों से मांगा गया था. छात्रों ने जब रुपये नहीं दिये तब उनपर दबाव बनाया गया था. बावजूद रुपये नहीं मिलने पर प्रिंसिपल ने खुद ही छात्रों को सजा देते हुए हॉस्टल में ही बंद कर दिया और बाहर से ताला जड़ दिया.
Reporter @ News Bharat 20