सोनारी थाना शांति समिति के देखरेख में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का नमाज संपन्न

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- 31 मार्च 2025 मुस्लिम समुदाय के पाक पर्व मे से एक बहुत ही खास पर्व ईद उल फितर के शुभ अवसर पर सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के दिशा निर्देश पर सोनारी के मस्जिदों में सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य गण पूर्ण निष्ठा से मौजूद रहकर शांति,प्रेम और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर के नमाज अदा करवाने में अपना सहयोग प्रदान किये।सचिव सुधीर कुमार पप्पू जी के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,श्रीमती डी बोस,कबी बेहरा,सरिता लाल,सर्वेश कुमार,हरिदास,दीपक यादव,प्रेम सिंह,गौतम आचार्य,विजय वरथा,कालू दा और काफी लोग मौजूद रहे।सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद ने सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों का कर्तव्य निष्ठा को काफी सराहा।सोनारी थाना शांति समिति का सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने भी थाना प्रभारी एवं सभी जनमानस को समाज के प्रति सामाजिक दायित्व मे अपना और अपने पूरे टीम के तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।नमाज के पश्चात सभी नमाजी थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्यों से आकर अपनी ईद की खुशियों को आपस में भाईचारे के साथ बाटे।अंत मे कुमहार पड़ा मस्जिद के ,मोहम्मद आजाद,मोहम्मद ताहिर,बाबू भाई,अयाज़ हैदर उर्फ बिट्टू,बबला भाई,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद फैज़,सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू शांति समिति के सदस्य एवं सभी नमाजी पूरे आवाम के लिए प्रेम,अमन-चैन और भाईचारे का दुआ मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *