

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपु:- श्रीनाथ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय “श्रीignite 2025” मैनेजमेंट फेस्ट का शानदार आगाज हुआ, जिसमें 40 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन 7 प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश, एसोसिएट डीन एकेडमिक डॉ. भाव्या भूषण और कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।

वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह ने इस अवसर पर कहा, “श्रीignite 2025 युवाओं को नवाचार, नेतृत्व और रचनात्मकता के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। यह आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने का बेहतरीन अवसर है।”
फेस्ट के पहले दिन आयोजित 7 प्रतियोगिताओं में आइडियाथॉन, फायरलेस कुकिंग, केस स्टडी प्रतियोगिता, 17 एसडीजी ऑन कैनवास, स्रिरिदम (एकल नृत्य), स्टैंड-अप कॉमेडी और शोस्टॉपर (रैंप वॉक) शामिल रहीं। इन प्रतियोगिताओं में कशिश जैन, अरुणिमा बक्शी, सुमन गुप्ता, शमीम अली, नदिया अली, विधि और हर्षिता ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने किया। उद्यमी सागर चानाना , प्रिया गुप्ता, शेफ सोनिया दुबे, प्रिया कुमारी ने किया। इसके अतिरिक्त इंडिया लिमिटेड की वरिष्ठ अधिकारी दीप्तशिखा चौधरी श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर गणेश महतो आदि भी निर्णायक के रूप मे उपस्थित रहे।
श्रीरीदम (एकल नृत्य) और स्टैंड-अप कॉमेडी में प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सोनी चैनल के डांस प्रतियोगी हरीश मुखी और कलर्स चैनल के जय नारायण ने परखा। शोस्टॉपर (रैंप वॉक) प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मिसेज एशिया 2019 डॉ. रानी ठाकुर ने निभाई।