

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- शनिवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने थाना प्रभारियों के साथ आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी वैसी हरकत की तो नहीं बख्शें जाएंगे असामाजिक तत्व। इस दौरान चप्पे- चप्पे पर दंडाधिकारी ल साथ पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। बता दें कि आदित्यपुर में रामनवमी को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में एसडीपीओ समीर संवैया के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस बलों के साथ एसडीपीओ, आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना प्रभारियों ने सड़क पर पैदल मार्च करते हुए संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि शांति एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने एवं लोगों में सुरक्षा का बोध कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस वालों की तैनाती की गई है। अशांति फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
