लूट कांड व फायरिंग के मामले में कपाली पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- पिछले 5 अप्रैल को रात्रि 10:00 बजे के करीब कपाली ओपी अंतर्गत टीओपी चौक अलकबीर रोड के समीप केजीएन मेडिकल में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा मेडिकल में घुसकर दुकान को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट किया गया था। इस कांड में लूटपाट और फायरिंग करने के मामले में कपाली पुलिस ने तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में सैयद मोहम्मद इमरान उर्फ इमरान, शाहनवाज, दानिश कुरेशी उर्फ छोटू शामिल हैं। पुलिस को दानिश कुरेशी के पास से अपराध में प्रयुक्त किया गया एक देशी पिस्तौल एवं तीन जिंदा गोली, सैयद मोहम्मद इमरान के पास वीवो कंपनी का एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है।
कांड के उद्वेदन एवं सम्मिलित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड में सम्मिलित अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, अनुसंधानकर्ता कौशल कुमार, असलम अंसारी, सुमित तिर्की, हीरालाल मुंडू, खुर्शीद आलमएवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *