श्री परशुराम शक्ति सेना की बैठक संपन्न, शोभायात्रा की हुई घोषणा

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- श्री परशुराम शक्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में टाटानगर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में हुई। बैठक में इस वर्ष भी भव्य तरीके से तरीके से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा जुगसलाई मंगल पांडे चौक टाटा पिगमेंट कंपनी गेट पास अमर शहीद मंगल पांडे पाण्डेय को माल्यार्पण करके निकलेगी। बिष्टुपुर , साकची होते हुए बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान तक जाएगी। भगवान परशुराम जी की पूजन एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। इस बैठक में अभिषेक पांडे,रंजीत झा, राजीव पाण्डेय,बृजेश मिश्रा संतोष पांडे,सौरभ पाठक, नारायण शुक्ला,वेद प्रकाश तिवारी,गोलू आजाद, राजा ओझा,ओमकार झा,रजनीश उपाध्याय एवं आपकी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *