

न्यूजभारत20 डेस्क:- ‘स्वच्छता भी सम्मान भी मेरा वार्ड अब होगा सबसे साफ बढ़ेगा मान मिलेगा सम्मान’ इस अभियान की नगर निगम प्रशासन द्वारा शुरूआत की जा रही है. आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश के द्वारा बरसात से पहले निगम अंतर्गत कुल 35 वार्डों की समुचित सफाई हेतु अभियान चलाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत निगम के पदाधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा किया जाएगा. निगम कार्यालय के कर्मियों के बीच उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में लॉटरी के माध्यम से वार्ड संख्या 14 एवं 28 कुल दो वार्ड का चयन किया गया एवं दोनों वार्ड का जिम्मेदारी दो नगर प्रबंधक को दिया गया, जिनको अपने गठित दल के माध्यम से चयनित वार्ड की पूर्ण रूप से सफाई अभियान सह जागरूकता फैलाते हुए साफ सफाई करवाना सुनिश्चित किया गया है. इसके तहत घर घर पृथककरण कर कचरा उठाव, डस्टबिन नीला हरा बांटने, छोटी बड़ी नालियों की सम्पूर्ण सफाई, सड़क एवं गलियों में झाड़ू लगवाना , स्ट्रीट लाइट की सुचारु रूप से कार्य करना, भवन निर्माण सामग्री, मिट्टी आदि को सड़कों गलियों से हटवाना, मच्छर जनित बीमारी से लड़ने एवं जमे पानी को हटाना, एंटी मॉस्किटो फॉगिंग मुख्य बिंदु रहेगा. चयनित वार्ड के नगर प्रबंधक अपने दल में स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाइजर, वार्ड प्रभारी, लाइट इंस्पेक्टर, एवं सफाई मित्रों के साथ विशेष अभियान चला कर 1 सप्ताह में वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगे. इसके साथ साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा. जिसमें संबंधित वार्ड के नागरिकों को इस अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ साथ इसके महत्व को भी बताया जाएगा. घर घर कचरा उठाव प्रबंधन के साथ सभी घरों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. स्वच्छता को सामाजिक रूप से व्यवहारिकता में लाने हेतु यह अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में सप्ताहंत सजग नागरिक को “स्वच्छ जिम्मेदार नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता की सभी बिंदुओं की सही तरीके से अमल करवाने हेतु वरीय प्रभार में उप नगर आयुक्त पारुल सिंह एवं सहायक नगर आयुक्त बिपुल कुमार रहेंगे की नेतृत्व सौंपा गया है. प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि साफ सफाई एक दैनिक कार्य प्रणाली है जिसे प्रति दिन करना एवं निगम को सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है. जिसके लिए नगर निगम आदित्यपुर लगातार प्रयास कर रहाt है. परंतु एक ही कार्य करते हुए कभी कभी कार्यालय कर्मी हो या आम जनता थोड़ी कमी हो जाती हैं जिसको देखते हुए नए उमंग नए आयाम के साथ इस बार आदित्यपुर निगम की ओर से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए यह प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जा रहा है. जिससे कार्य करने में नई ऊर्जा के साथ सफाई कार्य तथा स्वच्छ समाज का विकास हो सकेगा. स्वच्छता भी सम्मान भी , मेरा वार्ड सबसे साफ बढ़ेगा मान मिलेगा सम्मान. इस प्रतियोगिता के लिए दो दल बनाए गए हैं. पहले दल में वार्ड संख्या 14 के लिए नगर प्रबंधक रवि भारती, कनीय अभियंता सह वार्ड प्रभारी शेखर सुमन, लाइट इंस्पेक्टर बालकिशोर दोराई, स्वच्छता निरीक्षक शिव नाथ कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक सोना मणि
एवं क्षेत्रीय सफाई मित्र शामिल हैं जबकि दूसरे दल को वार्ड संख्या 28 की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें नगर प्रबंधक रॉबिन कच्छप, कनीय अभियंता नीलम पूर्ति, लाइट इंस्पेक्टर: बालकिशोर दोराई, वार्ड पर्यवेक्षक सत्यम भारद्वाज
क्षेत्रीय सफाई मित्र शामिल हैं.
