श्रीनाथ विश्वविद्यालय की शानदार पहल, ग्रामीण महिलाओं के बीच फ्री सैनिटरी पैड्स का वितरण

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर श्रीनाथ विश्वविद्यालय भी प्रतिबद्ध हो चुका है। इस योजना से जुड़कर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शानदार पहल की है जिसमें शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं के बीच फ्री सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया है इसके साथ ही आसपास के तिलरा और इंटागढ़ जैसे गांव में महिलाओं और बच्चों में पोषण स्तर को सुधारने के लिए भी विश्वविद्यालय के छात्र लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। पोषण पखवाड़ा मिशन के तहत श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने 100 से अधिक घरों का भ्रमण किया और महिलाओं एवं बच्चों को पोषण और स्वच्छता के प्रति जरूरी जानकारी दी। छात्रों के मिलनसार स्वभाव के कारण इस कार्यक्रम के प्रति ग्रामीण लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग ने महिलाओं को अपने भोजन में जरूरी सुधार करने की जानकारी दी जिसमें हरी साग- सब्जियां और आयरन से भरपूर भोजन लेने की सलाह दी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने महिलाओं के बीच पीरियड्स को लेकर अफवाहों के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया। इस जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों ने पाया कि ग्रामीण इलाकों में रह रहे बच्चे भी बड़े स्तर पर कुपोषण का शिकार हैं जिसे दूर करने के लिए विश्विद्यालय के छात्रों ने प्रोटीन से भरपूर भोजन के बारे में अभिभावकों को समझाया। इस कार्यक्रम में श्रीनाथ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी कुमारी और रूबी संतरा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। एनएसएस विंग की तरफ से वॉलेंटियर के रूप में सुमन, निधि, प्रदीप्ता और तिरुमलेश इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *