

न्यूजभारत20 डेस्क:- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले सोनू नामक व्यक्ति की पत्नी रीता तीन छोटे बच्चों को छोड़कर अपने ही भांजे मोनू के साथ फरार हो गई। परेशान पति सोनू ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की और पत्नी की बरामदगी की मांग की। सोनू ने बताया कि वह रीता से बच्चों की खातिर वापस लौट आने की लगातार अपील कर रहा है, लेकिन रीता उसे जान से मारने की धमकी दे रही है। उसने बताया, “रीता ने मेरठ की घटना का हवाला देते हुए कहा कि अगर मैंने ज्यादा दबाव डाला, तो वह मुझे भी जान से मरवा देगी।” गौरतलब है कि मेरठ में हाल ही में एक विवादित पारिवारिक घटना सामने आई थी, जिसमें घरेलू विवाद के चलते हत्या की वारदात हुई थी।

उसी घटना का ज़िक्र कर रीता ने सोनू को धमकाया, जिससे उसका डर और भी बढ़ गया है। सोनू ने कहा कि घर में तीन छोटे बच्चे हैं, जो मां की गैर-मौजूदगी में मानसिक रूप से परेशान हैं। वह खुद भी मजदूरी कर जैसे-तैसे बच्चों को संभाल रहा है। उसने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी को तलाशा जाए और बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जाए। एसएसपी कार्यालय ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला और उसके कथित साथी की तलाश की जा रही है। आसपास के जिलों में जानकारी भेजी जा चुकी है। स्थानीय लोग इस मामले को बेहद संवेदनशील मान रहे हैं, क्योंकि इसमें बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक झगड़ों में बच्चों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए और प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए।