

न्यूजभारत20 डेस्क:- सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-डुमरा मेन रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मार दी। उन्हें दो गोलियां लगी है. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती करवाया है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय संजय बर्मन कांड्रा-डुमरा मार्ग से होकर जा रहे थे। इस बीच ही बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और उनपर गोली। घटना के बाद पुलिस उस सड़क मार्ग की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस बात को लेकर उन्हें गोली मारी गई है। वैसे इस बात की चर्चा जरूर हो रही है कि बदमाशों ने रंगदारी को लेकर गोली मारी होगी।
