आशियाना सनसिटी ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पुरानी और नई कमेटी में विवाद, एसडीएम से पदभार दिलाने की गुहार

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- आशियाना सनसिटी बालीगुमा ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पुरानी और नई कमेटी में विवाद गहराता जा रहा है। जिसे सुलझाने और पदभार दिलाने की गुहार एसडीएम धालभूमगढ़ से लगाई गई है। इस संबंध में नई कमेटी के सचिव आरके झा ने कहा है कि 26 मार्च 2025 को जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान सम्पन्न नई कमेटी के चुनाव में नई कमेटी का चयन हो चुका है, लेकिन वर्तमान तदर्थ कमेटी के सचिव चिरंजीवी कुमार नई कमेटी के पदभार ग्रहण कराने में बाधा डाल रहे हैं। अतः उन्होंने एसडीएम से हस्तक्षेप करते हुए नई चयनित कमेटी को पदभार ग्रहण करने की मांग की गई है। लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कमेटी में अध्यक्ष डॉ के के श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संगीता झा, सचिव आरके झा, संयुक्त सचिव रोयना रॉय, वित्त सचिव परशुराम सोरेन के साथ एक्सक्यूटिव मेम्बर्स के रूप में एनके दास, गुड़िया देवी, नीरज कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, मीरा तिवारी और सुनंदा सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *