

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- अधीक्षक उत्पाद सरायकेला के निर्देश पर उन्हें मिली गुप्त सूचना के आलोक में शुक्रवार को आरआईटी थानांतर्गत भुआ जंगल और पार्वतीपुर के जंगल में नदी किनारे तथा कांड्रा थानांतर्गत खुदी बेड़ा और पालूबेडा के जंगल मे शराब अड्डा पर छापेमारी किया गया। इस छापेमारी के क्रम में 550 किलो जवा महुआ विनष्ट किया गया और 50 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया है। इस छापेमारी के बाद चार संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
