

न्यूजभारत20 डेस्क:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार देर शाम फोन पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मेलोनी ने हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष नागरिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इटली आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरी तरह साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कायराना हमले भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को कमजोर नहीं कर सकते। बातचीत में दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। इटली और भारत के बीच रक्षा, सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हुए हैं। इस हमले ने देशभर में गुस्सा और शोक की लहर दौड़ा दी है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।