जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 साल की सोमवारी चांपिया खाना बनाने के दौरान अपने घर में ही आग से झुलस गयी थी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में उसका एक माह तक इलाज भी चला. इस दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत खराब होने के कारण सोमवारी चांपिया का ठीक से वे इलाज नहीं करा सके. रुपये के अभाव में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. शुरूआती दौर में यहां पर उसकी हालत में सुधार आने लगा था. डॉक्टरों ने भी इस बीच सलाह दी थी कि उसका किसी प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवायें, लेकिन परिवार के सदस्यों के पास आर्थिक तंगी थी.
Reporter @ News Bharat 20