

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):– आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र के लंका टोला में राजेश कुमार कुशवाहा के घर मे रात तीन बजे के करीब अचानक से हलचल मच गई जब लोगों ने घर मे अजगर को घुसते देखा। बता दें कि परिवार वाले उस वक्त जगे हुए थे जिसके वजह से लोग की नजर उस पर पड़ी और सुरक्षित बच सकें। काफी जद्दोजहद करने के बाद कोई चारा न दिखने पर आरआईटी थाना को सूचित किया गया जिसके बाद थाना से शंकर राम और उनकी टीम मौके पर पहुँची और स्नेक कैचर सूरज निराला और निखिल को टेल्को से बुलाया गया। उन्होंने बताया कि अजगर करीब 15 फ़ीट लम्बा था जिसे पकड़ने के बाद दलमा में छोड़ दिया गया। उन्होंने ये भी बताया कि वे पिछले कई सालों से स्नेक कैचिंग का काम कर रहे है। और ये उन दोनों का अपना शौक है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)