कैंसर से पीड़ित 9 साल का बच्चा वाराणसी में एक दिन के लिए बना पुलिस का एडीजी…बच्चे के इच्छा को पूरी करने के लिए वाराणसी पुलिस ने एक दिन के लिए दिया उसे चार्ज

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- कैंसर से पीड़ित वाराणसी का रहने वाला प्रभात रंजीत कुमार भारती का सपना है आईपीएस अधिकारी बनने की जिससे पूरा करने की पूरी कोशिश की है एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने।
दरासल पिछले वर्ष 9 वर्षीय इस बच्चे को ब्रेन कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज वर्तमान में टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में चल रहा है इस कारण बच्चे की ये इच्छा पूरी करवाई गई उसे एक दिन के लिए चार्ज दिया गया था , आपके जानकारी के लिए बता दें ये इच्छा असल में मेक ए विश नामक संस्था की ओर से पूरा करवाया गया है जो कि गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की इच्छाओं को पूरा करता है ।
प्रभात रंजीत कुमार भारती को एडीजी जोन वाराणसी पर बुलाया गया फिर आईपीएस पीयूष मोर्डिया ने उसे गुलदस्ता भेंट दे कर उसका स्वागत किया,और उसे अपनी कुर्सी पर भी बिठाया सभी पुलिस कर्मियों ने उस बच्चे को सलामी भी दी इतना ही नि प्रभात को जिप्सी में बैठाकर भ्रमण भी करवाया गया और प्रभाज को बिल्कुल एडीजी जोन जैसा ही ड्रेस में तैयार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *