

बहरागोड़ा (संवाददाता):- गोपीबल्लवपुर के खुंती चौक में मंगलवार को साइकिल सवार व्यक्ति को पिकअप भैन ने टक्कर मार देने से मौक पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पारूलिया गॉव निवासी रातिन खामराई (29) ने शिव मंदिर में अपने पत्नी को छोड़कर कर घर वापस लौट रहे थे उसी समय खूंती चौक के पास अनियंत्रित पिकअप ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। आनन-फानन में लोगों की भीड़ जुट गई ,लोगों ने घायल व्यक्ति को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने कहा घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। उपस्थित भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर गोपीबल्लबपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।सूचना पा कर गोपीबल्लवपुर पुलिस मौके पर पहुंची।करीब 2 घंटे बाद उपस्थित भीड़ को पुलिस ने समझा बुझा कर जाम मुक्त करवाया। तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक कुछ दिन पहले शादी किया था ,सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)