

करगहर/रोहतास:- स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से रविवार की देर शाम एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शिवपुर गांव के भदई राम पिता स्व. रामगहन राम को पैंतालीस लीटर देशी महुआ शराब एवं दस पीस एट पी एम (180 एम एल) के साथ गिरफ्तार किया गया है।


Reporter @ News Bharat 20