सरायकेला : सरायकेला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा बीते दिनों जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भयादोहन कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में सरायकेला थाने को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. इसके आलोक में भुक्तभोगी पिनायक दुबे की शिकायत पर सरायकेला थाने में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने के आदेश दिए गए थे. इसमें भादवि की धारा 323, 341, 384 और 504 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.