मुख्यमंत्री से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन

Spread the love

आदित्यपुर:- सरायकेला खरसावां प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल रविवार को अध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात किया। इस दौरान पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से सीएम को अवगत कराया। बता दें की मुख्यमंत्री चार दिनों के प्रवास पर अपने गृह क्षेत्र में है। शनिवार को आदित्यपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम रात्रि विश्राम अपने गांव जिलींगोड़ा में थे। पत्रकारों ने शनिवार को सीएम से मिलने का वक्त मांगा जिसके बाद सभी को रविवार को मुख्यमंत्री अपने आवास पर बुलाए थे। पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन योजना लागू करने तथा एक पत्रकार भवन शहरी क्षेत्र आदित्यपुर में स्थापित करने की मांग की। जिसपर सीएम ने आचार संहिता के उपरांत निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इधर पत्रकारों ने कहा की सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक के सफर में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को कवर करते रहे है। पत्रकारों ने कहा की यह गर्व की बात है कि आज एक जमीन से जुड़े नेता राज्य का नेतृत्व कर रहा हैं। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार राणा, वरिष्ठ पत्रकार चंदन, हरेंद्र भट्ट, बिल्लू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अजीत कुमार अज्जू, चंद्रशेखर, बिपिन मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *