

करगहर/रोहतास (अजय कुमार सोनी):-स्थानीय थाना क्षेत्र के करगहर से रविवार को एक शराब धंधेबाज को दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि करगहर से शराब की बिक्री कर रहें जितेंद्र डोम पिता छेदी डोम को दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं मौके पर एक पियक्कड़ करगहर के ही विकास कुमार पिता कामता राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मद्ध निषेध कानून के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)