

आदित्यपुर :- आज आदित्यपुर-2 से 129 राम भक्तों का एक दल रामलला के दर्शन के लिए टाटानगर से दर्शन नगर स्टेशन तक जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई. सभी राम भक्तों को आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान महापौर बिनोद श्रीवास्तव, वार्ड 28 की पूर्व पार्षद अमृता श्रीवास्तव एवं निरंजन मिश्रा ने भगवा वस्त्र एवं माला पहनाकर रवाना किया. सभी भक्तों को टाटा स्टेशन तक छोड़ने के लिए महापौर जी के द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी.

राम भक्तों में मुख्य रूप से प्रशांत डे, जय प्रकाश झा, ललित नारायण ठाकुर, किरण देवी, बिन्देश्वरी मण्डल, बलराम प्रसाद, नीरज शुक्ला, सुनील झा, बैकुंठ चौधरी, बिनोद शंकर मिश्रा, बिनोद वर्मा आदि है.
बता दें कि रेलवे द्वारा सभी राम भक्तों के लिए अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन चलायी जा रहा है. जिसमें मात्र 1300 रुपए में सभी राम भक्तों को टाटा से अयोध्या दर्शन करवाकर वापस टाटा छोड़ा जाएगा साथ ही ट्रेन में ख़ाना एवं अयोध्या में रुकने की व्यवस्था भी की गयी है .
मौके पर भाजपा ज़िला मंत्री मनोज तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अमितेश अमर, महामंत्री पंकज सिंह, जगदीश मण्डल, उषा पांडेय, अवधेश्वर ठाकुर, भोगेन्द्र नाथ झा, ब्रह्मानंद झा, शैलेश शर्मा, श्याम बाबू दास, अभिषेक विशाल, सुनीता श्रीवास्तव, ब्रजेशपति तिवारी, ललन शुक्ला आदि मौजूद थे.
