

न्यूजभारत20 डेस्क/चाकुलिया:- चाकुलिया में हाथियों का कहर जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी ने अबतक कई लोगों की जान ले ली है। कुछ इसी तरह का एक मामला रविवार को सामने आया। यहां पर हाथियों ने शौच के लिए गयी दिघी गांव निवासी वकील टुडू को कुचलकर मार डाला। इसी तरह से गांव की बासो टुडू (75) का मकान हाथियों ने तोड़ दिया। इस कारण से वह मलवे में दब गई थी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और वन विभाग से मुआवजे की मांग की। वन विभाग की ओर से मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया। इसके बाद बाकी रकम 10 दिनों के बाद देने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद से गांव के लोग काफी आक्रोश में हैं।
