

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में चार से सामने आया है। यहां पर एक मजदूर की काम के दौरान ही चार तल्ले पर काम करने के दौरान आज एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार ही मिस्त्री को लेकर आया था लेकिन उसकी मौत के बाद वह फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया और मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।

सरफराज उर्फ राजा सोनारी कुम्हारपाड़ा मुस्लिम बस्ती का रहने वाला था. पिछले छह माह से वह ठेकेदार आबिद के यहां काम कर रहा था। वह उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 4 आस्था अपार्टमेंट में काम कर रहा था। इस बीच ही एंगल पर बैठकर काम करने जा रहा था। तब अचानक से एंगल धड़ाम से जमीन पर गिर गया। घटना के समय पता चला कि जिस एंगल पर राजा बैठा हुआ था उसे ठीक से पहले वाले मिस्त्री की ओर से जाम नहीं किया गया था। इसकी जानकारी भी उसे नहीं थी। इस बीच ठेकेदार की ओर से सेफ्टी बेल्ट भी नहीं दिया गया था। घटना के बाद मो. सरफराज को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भी लाया गया था, लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई।