कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे विद्यार्थी एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- आज दिनांक 1/4/2025 को आदित्यपूर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सरहुल पर्व के अवसर पर सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता तथा पौध रोपण का आयोजन किया गया। जिसमें बी एड एवं डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह आयोजन साँस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी बीना महतो एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रभारी श्री गणेश महतो की अगुवाई में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बारे में बात करते श्री गणेश महतो ने कहा कि यह पेंटिंग सरहुल पर्व के अवसर पर जनजातियों द्वारा बनाया जाता है और इस पेंटिंग की विशेषता यह है कि इसमें मात्र चार रंगों का ही प्रयोग होता है और यह चारों रंग रासायनिक नहीं बल्कि प्राकृतिक होते हैं साथ ही चित्रकारी में केवल पशु-पक्षी एवं पेड़-पौधों का ही चित्र बनता है । इस पेंटिंग को करवाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि हम अपने विद्यार्थियों को प्रकृति के नजदीक रखना चाहते हैं साथ ही वे इस प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को भी समझ सकेंगे । इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुखदेव महतो तथा प्राचार्या डॉ.भाव्या भूषण ने पौधारोपण रोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *