

जमशेदपुर : मानगो ईलाके में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जवाहरनगर रोड नंबर 14 के एक पंचर की दुकान में आग लगी थी. आगलगी की घटना के ठीक बगल में ही बिजली का ट्रांसफारमर भी लगा हुआ था. अगर ट्रांसफारमर तक आग पहुंच जाती तब बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि मानगो में आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो सकता था.

पंचर की दुकान में थी पुरानी टायर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंचर की दुकान में पुरानी टायरों को रखा गया था. इस कारण से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी. समय पर दमकल के पहुंच जाने के कारण आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने में मदद की. बाद में पुलिस भी पहुंच गई थी. पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

Reporter @ News Bharat 20