आदित्यपुर:-आदित्यपुर नगर निगम में छोटे व्यवसाय को देने वाले स्वनिधि लोन को लेकर अलग-अलग बैंकों के ब्रांच मैनेजर एवं प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी. नगर निगम आयुक्त के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आयुक्त ने सभी बैंक को निर्देश दिया की अपने–अपने ब्रांच में प्राप्त हुए आवेदनों को दो दिन के अंदर लोन डिसबर्स किया जाए ताकि इस योजना में आदित्यपुर नगर निगम की उपलब्धि सुनिश्चित हो सके. इस योजना के तहत छोटा व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिया जाता है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार तक का लोन राशि दी जा सकती है. पहले 10 हजार, फिर 20 हजार और आखिर में 50 हजार का लोन दिया जाएगा । हालांकि एक रकम चुकाने के बाद ही सरकार की ओर से दूसरी रकम दी जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से सभी बैंकर्स, मणि मुकुट सोरेन , विकास कुमार शुक्ला एवं सामुदायिक संगठनकर्ता उपस्थित थे।