संपूर्ण मानवता कार्यालय का एक वर्ष संपूर्ण मानवता कार्यालय का एक वर्ष पूरा होने पर मिलन समारोह हुई आयोजित…

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/चाकुलिया:- चाकुलिया में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के कार्यालय का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को स्थानीय मधुरिमा लॉज में मिलन समारोह आयोजित हुई। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित हुए। समारोह शुरू होने के पूर्व गलवान घाटी में शहीद हुए शहीद गणेश हांसदा की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संजय गिरी ने कहा कि चाकुलिया जैसे सुदूर क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। इसे दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चाकुलिया की जनता को चिकित्सा के लिए ओडिशा और बंगाल पर निर्भर होना पड़ता है। चाकुलिया के जनता को चिकित्सा के लिए दूसरे राज्य ना जाना पड़े इसके लिए वे जल्द ही चाकुलिया क्षेत्र में एक क्लीनिक खोलने का काम करेंगे। कोकिल चंद्र महतो ने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य और शिक्षा की अहम भूमिका रहती है। मंच का संचालन तरुण बेरा ने किया। मौके पर जिला परिषद परिषद की सदस्य धरित्री महतो, उप प्रमुख कविता साव, कोकिल चंद्र महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक रामस्वरूप यादव, मोहिनी मोहन महतो, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगन्नाथ महतो, टूलू साव, राजेश्वर सरदार, मौसमी मल्लिक, चंदन महतो, कमलेश कुमार, राजेंद्र नाथ सोरेन,पंकज महतो, दुलारी हेमब्रम समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *