आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- दिनांक २७ जून २०२२ को आदित्यपुर नगर कांग्रेस द्वारा आकाशवाणी चौक पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना के विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिला के लगभग सभी सम्मानित कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताया और उसका जोरदार विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अब तक लाए गए सभी बिल जनविरोधी ही रहे हैं, चाहे वो जीएसटी हो, नोटबंदी हो, कृषि बिल हो या फिर ये अग्निपथ योजना हो. इसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए वक्ताओं ने सरकार को इस सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से चेतावनी देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की. प्रमुख वक्ताओं में जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे, फुलकांत झा, गंभीर सिंह, श्रीराम ठाकुर, संतोष सिंह, अभिषेक शास्त्री, अनिल ठाकुर, अवधेश सिंह, सत्यप्रकाश राय, अंबुज कुमार, रमाशंकर पांडे, प्रदीप बारीक, सुरेश धारी एवं अन्य ने संबोधित किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश नारायण चौबे, फुलकांत झा, गंभीर सिंह, श्रीराम ठाकुर, संतोष सिंह, अभिषेक शास्त्री, अनिल ठाकुर, अवधेश सिंह, सत्यप्रकाश राय, अंबुज कुमार, रमाशंकर पांडे, प्रदीप बारीक, पार्षद विक्रम किस्कू, अनिमा देवी, जितेंद्र शर्मा, सुरेश धारी समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)