आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-भारतीय जनता पार्टी, सरायकेला-खरसावां द्वारा सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री विजय महतो जी के अध्यक्षता में भारतवर्ष के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 07 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्धघाटनकर्ता कोल्हान भाजपा के सहप्रभारी एवं आदित्यपुर नगर निगम के माननिय महापौर श्री बिनोद श्रीवास्तव जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात कार्यालय परिसर के अंदर पौधरोपण करते हुए अतिथियों ने सामूहिक रूप से मोदी जी के नाम पोस्टकार्ड अंकित शुभकामना संदेश भेजा।इस कार्यक्रम मे सरायकेला नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी पठनायक, सेवा एवं समर्पण अभियान के जिला प्रभारी सह निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव, सह प्रभारी एवं जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह, अनुसूचित जनजाति प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गणेश महाली, जिला उपाध्यक्ष श्री राजा सिंहदेव, दुलाल स्वासी, बद्री दरोगा, अभिषेक आचार्य, मोजाहिद खान, ब्रहमानन्द झा, जिला के पदाधिकारीगण , मोर्चाओं के पदाधिकारीगण एवं मंडल पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)